एम्स पर जनविरोधी नीतियों का लगाया आरोप

उत्तराखंड जन विकास मंच ने एम्स प्रशासन पर जनविरोधी नीतियों का आरोप लगा सांकेतिक धरना दिया। मंच कार्यकर्ताओं ने एम्स प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही निदेशक पद पर उत्तराखंड मूल के चिकित्सक की तैनाती की मांग की। बुधवार को दून तिराहे पर मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की ओर से सांकेतिक धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि एम्स प्रशासन ने पूर्व में हुए समझौते के बावजूद आंदोलनकारियों व बेरोजगारों पर मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है, उसे समाप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन नौ युवा आंदोलनकारियों व निष्कासित एम्स कार्मिकों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं उनकी पैरवी मंच का संयोजक मंडल करेगा। उत्तराखंड के स्थाई व मूल निवासियों को आपदा पीड़ित राज्य होने के नाते आउट सोर्स संविदा व स्थाई नियुक्तियों में आरक्षण का लाभ दिया जाए। साथ ही एम्स की स्थापना के बाद से ही नियुक्तियों में धांधली और भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच कराई जाए।